212+ Best Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram | Attitude Status For Girl Insta

Rate this post

Do you need a good Best Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram? Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram so you should read this post till the end here you will find many Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram (Attitude, Love, Swag, Stylish, Vip, Cute, Short, Funny, Cool, Classy, Simple, Unique, Attractive, etc.) From here you can choose a name for your Instagram one Word Captions profile.

You can make an account on Instagram, a well-known social networking site, and share photographs and videos with your friends and followers. With Instagram, you have the choice to input your username and profile picture. You can also create a bio about yourself.

If you are thinking of writing a good Attitude Status For Girl In Hindi but have no idea? So do not worry, here we have written and shared many One Word Captions For Instagram Ideas for you.

You will find your favorite bio in it, as well as you will also find symbols to make your Instagram username stylish at the end of this post, which can make your Instagram Captions more beautifully stylish and attractive.

If you like this post, then definitely share it further, Attitude Status For Girl In Hindi.

Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram

मैं बिंदास लड़की हूँ अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी.

थोड़ी सी समझदार हूँ इस लिए इश्क़ के Coverage Area से बाहर हूँ.

मैं Express करने के लिए पैदा हुई हूँ, Impress करने के लिए नहीं.

सुन पगले जहां पर तेरा Attitude खत्म होता है वहां से मेरा Start होता है.

सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने सीधी सी बात मैं बहुत बुरी हूँ.

सुन पगले इतना hot मत हो वरना मेरा attitude नहीं सह पाएगा.

हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता.

दिखती हूँ cute रहती हूँ mute फिर भी लोग कहते हैंU Have So Much Attitude.

मोहब्बत और इज़्ज़त के लिए झुक जाओ पर झुक कर मोहब्बत और इज़्ज़त मत माँगो.

देख मेरे जुते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है.

Girls Attitude Status In Hindi For Instagram

Dekh Babe, नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है.

मुझे Makeup की जरूरत नहीं क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही cute बनाती है.

अगर मैं कोई control कर सकने वाली चीज़ होती तो मेरा कोई रिमोट भी होता.

बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है.

सुंदरता मुझमे चाहे बाहर से है लेकिन attitude मेरी रग रग में है.

खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते.

ज़रा सा mood अच्छा क्या हो जाए सारी दुनिया उसे off करने में लग जाती है.

इतने भी प्यारे नही हो तुम बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है

मेरी Attitude की तो बात मत कर पगले जहां से निकलती हूं सब मेरे दीवाने हो जाते है.

कभी कभी लोग इतना फेकते हैं की मन करता है की उन्हें ही उठा के फेंक दूँ.

Cool Attitude Status For Girls

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है दुनिया के साथ किसे जीना है मुझे तो attitude में जीकर शान से मरना है.

लड़का ऐसा चाहिए जो busy होने पर भी कहे ” मैं free हूँ तुम्हारे लिए.

हमेशा ऐसे एक्ट करो जैसे आपने Crown पहन रखा है.

मोबाइल की Setting होती नहीं चले है लड़कियों को Setting बनाने.

मेरा Dil तोड़ने वाला हार्ट अटैक से मरेगा.

लोग अपनी औकात दिखा ही देते है चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो.

मैं परी हूं ख्यालों में आती हूं पर दिल में नहीं.

यहाँ अपनी मर्ज़ी का Username नहीं मिलता रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा.

जो मुझसे जलते हैं वो थोड़ा Side में ही चलते हैं.

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है , जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही.

Instagram Status For Girls Attitude

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्करा कर जाओगे.

मुझे अपना attitude न दिखाएं क्यूंकि आप मेरा attitude संभाल नहीं पाओगे.

मेरी सोच और मेरी पहचान, दोनो ही तेरी औकात से बाहर है.

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी है.

वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम.

हम जो मुस्कुरा दे तो खामोशियाँ भी कहती हैं माशाल्लाह.

वैसे तो मैं बहुत Cool थी लेकिन ग्लोबल वार्मिंग ने मुझे Hot बना दिया.

आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है.

जो मेरे से जले … ज़रा साइड से चले.

बहुत smart हो गए हैं लोग रिश्ता वही तक रखते हैं जहाँ तक मतलब होता है.

Attitude Status For Instagram In Hindi For Girls

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है.

मेरा attitude तो मेरी निशानी है तू बता तुझे कोई परेशानी है.

जो सोच लिया वही करती हूं मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.

तू आग है तो मैंतुझे जलाने वाली माचिस हूं.

पसंद आया तो Dil में रखती हूँ नहीं तो दिमाग में भी नहीं.

लुक ही ऐटिटूड वाली है दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.

आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को जिनकी वजह से मेरे Mom dad को झुकना पड़े.

सुना है तुम जिद्दी बहुत हो मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.

सुन पगले मैं जिद्दी हूं लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं.

हम वो महान हस्ती है जिनका शौक सिर्फ मौज मस्ती है.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है.

ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए ‎अपनी Selfie ‎ही काफी.

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.

हमारी नज़रों से ज्यादा उम्मीद मत रख हमे तो आदत है प्यार से मुस्कुरा कर देखने की.

सुन पगले मैं जिद्दी हूं लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं.

तू आग है तो मैं तुझे जलाने वाली माचिस हूं.

कुछ इसलिए भी Mute रहती हूँ कि जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ.

मुझसे नफरत करो इसमें तुम्हारा नुकसान है.

जो सोच लिया वही करती हूं मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.

आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े.

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ आग अपने आप लग जाती है.

एक ही उसुल लव करो तो सच्चा वरना अकेले ही अच्छा.

Attitude Status For Girls

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है.

तुम लाख झालरे लगा लो पर रौशनी तो हमारे आने से ही होगी.

सुनो जी मुझे अब सुकून चाहिए मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से.

शक ना करो मेरी हिम्मत पर मैं ख्वाब बुन लेती हूँ टूटे धागों को जोड़कर.

मेरी सोच और मेरी पहचान दोनो ही तेरी औकात से बाहर है.

में बुरी आदतों वाली एक अच्छी लड़की हु.

अक्सर गिरे हुए लोग हमारी Life में आकर हमें महँगे सबक दे जाते हैं.

हम से ‪‎पंगा और भरी महफ़िल मे दंगा दोनो ‪खतरनाक‬ है.

मुझे मेकअप की जरूरत नहीं क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है.

सुना है तुम जिद्दी बहुत हो मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.

सुन पगले, मेरा लुक अपने अंदर Install मत करना, कही तेरा दिल हैंग ना हो जाये.

हम जलते नही जलाते हैं कुछ इसी अन्दाज में Life बीताते हैं.

Instagram Status For Girls Attitude

क्या मज़ा जीने में जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में.

हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं.

सपने हमेशा बड़े देखो सोच तो लोगों की छोटी है ही.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है.

बाकी लड़कों के नाम लव लेटर लिखा जाता है हमारे नाम FIR लिखी जाती है.

हम वो महान हस्ती है जिनका शौक सिर्फ मौज मस्ती है.

मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आती हु, समज में नही.

शुरुआत से देखने का शोख है हमे चाहे वो फ़िल्म हो या दुश्मनकी बर्बादी.

जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा, बस उसके मतलब के दिन आने दो.

जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे But कोई बात नहीं It’s Ok

बड़े सपने देखने वालों के बड़े सपने हमेशा पूरे होते हैं.

Girls Attitude Status In Hindi For Instagram

लुक ही ऐटिटूड वाली है दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है तू बता तुझे कोई परेशानी है.

ना पेशी होगी और न गवाह होगा अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.

थोड़ी सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी.

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते.

देख भाई Caption मत देख, कुछ नहीं मिलेगा.

पसंद आया तो Dil में रखती हूँ नहीं तो दिमाग में भी नहीं.

नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है.

इज़्ज़त और घमण्ड में धागे जितना फर्क होता है.

Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं.

1 thought on “212+ Best Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram | Attitude Status For Girl Insta”

Leave a Comment