269+ Best Instagram Captions In Hindi | New Caption For Instagram, Instagram Caption in Hindi

Rate this post

Do you need a good Best Instagram Captions In Hindi? Instagram Captions In Hindi so you should read this post till the end here you will find many Instagram Captions In Hindi (Attitude, Love, Swag, Stylish, Vip, Cute, Short, Funny, Cool, Classy, Simple, Unique, Attractive, etc.) From here you can choose a name for your Instagram one Word Captions profile.

You can make an account on Instagram, a well-known social networking site, and share photographs and videos with your friends and followers. With Instagram, you have the choice to input your username and profile picture. You can also create a bio about yourself.

If you are thinking of writing a good Instagram Captions In Hindi but have no idea? So do not worry, here we have written and shared many One Word Captions For Instagram Ideas for you.

You will find your favorite bio in it, as well as you will also find symbols to make your Instagram username stylish at the end of this post, which can make your Instagram Captions more beautifully stylish and attractive.

If you like this post, then definitely share it further, Insta Captions In Hindi.

Instagram Captions In Hindi

एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें,

जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की

आदत है हमें..

We Have A Habit Of Creating A Separate Identity,

We Have A Habit Of Smiling As Deep As We Have

शरीफ तो हम बचपन से थे पर

क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने

सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया!

We Were Innocent Since Childhood But What To Do? 

Heartbreaking Girls

Taught, Break Bone, Taught By Friends

धन भी रखते है गन भी रखते।

और सुन बेटा,

थोड़ा हटके रईयो वरना,

ठोकने का ज़िगर भी रखते है।

They Also Keep Money, They Also Own Guns.

And Listen Son

Dear Little Ones Otherwise,

We Also Keep Banging.

Insta captions

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,

हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.

Time Has Framed, But I Am Not Troubled,

I Lose The Circumstances, I Am Not That Human.

वो समझे थे तमाशा होगा

मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।

They Thought It Would Be A Spectacle

I Turned Around Keeping Quiet.

Caption For Instagram

मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो 

नहीं तो वापस ओपन हो जाएगी

Do Not Leave My Style File Closed 

Otherwise It Will Open Again

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है

अपनी लाइफ में तो

सिर्फ Attitude ही काफी है।

Love Sove Is All Fraud

In My Life Attitude Is Enough.

पैसे का तो पता नहीं PAGLI,

पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया

है की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है

Don’t Know About Money, Girl

But At Some Place The Name Earned Like This

Is That There Is No Money, My Naam Goes On

Best Caption For Instagram Pic

बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते !! 

मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है

If We Had Talked About Hate, 

We Would Have Done It With Pride.

Love Is A Figure Of 36.

मैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब. 

जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा.

I Have Also Changed The Principles Of Life Now. 

Only Those Who Remember Will Remember.

Caption in Hindi

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन तो आज भी हमें

बाप के नाम से पहचानते हैं

Brother, I Have Given 

The Right To Speak Only To Friends

Otherwise, Even Today, Enemies 

Recognize Us By The Name Of The Father.

Also Read This: 369+ New Aesthetic Bio for Instagram | Best AESTHETIC INSTAGRAM BIO

इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन, 

क्योंकि तेरी जवानी से जादा, हमारे तेवर गरम है।

Don’t Show So Much Attitude Darling,

Because More Than Your Youth,

Our Attitude Is Hot.

instagram captions for the beach

समंदर की तरह है हमारी पहचान 

ऊपर से खामोश साइड से डेयरीज और अंदर से तूफ़ान

Is Like The Sea, 

Our Identity Silenced From Above

Side To Dairy And Storms From Inside

कौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता, 

मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता। वह पर्याप्त है।

Who Says Back And Forth Doesn’t Matter, 

No One Opens His Mouth In Front Of Me. 

That Is Enough.

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,

जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो

Keep Your Attitude Like This,

Ignore What You Don’t Understand

Attitude Caption for Instagram

फर्क जीने वालों को पड़ता हैं..

मैंने तो सिर्फ साँस लेने की आदत डाल रखी हैं

Those Who Live Make A Difference ..

I Have Only Got Used To Breathing

देखकर भी नजरअंदाज करते हैं वो

मतलब  हम नज़र में तो हैं उनकी

Even When Looking, They Ignore

Meaning We Are In Their Sight

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती

तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती

If The Spirit Is Not Ours To Bear

So You Don’t Dare To Say Anything

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, 

तु बता तुझे कोई परेशानी है

My Attitude Is My Sign

You Tell Me You Have Some Problems

वक्त-वक्त की बात है, पगली आज ना सही

कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी।

Once Upon A Time, Girl Today Or Not,  

Tomorrow You Will Be Crazy About My Name.

Hindi Captions

 ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता 

जागो, उठो और उससे खुद बदलो

There Is No Remote Of Life

Wake Up And Change Yourself.

आदतें खराब नहीं है शौक थोड़े ऊंचे है

Habits Are Not Bad

Hobby Is A Little High

दर्द तो नसीब से मिलती है मेरी जान ! 

औकात तो तुम्हारे भी नहीं मुझे तड़पाने की

My Life Gets Pain From Luck

I Do Not Even Have The Right To Torture You.

ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं

हमसे भिड़ने का दम खुद में नही

और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते है

Fingers On Others

Don’t Have The Power To Confront Us

And Accuse Our Attitude.

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता 

उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.

The Way Not Every Question Is Answered

In The Same Way Every Human Is Not A Nawab Like Us.

Insta Captions for Boys

बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,

बेटा, भूल कर भी मत करना।

Enjoy In Front Of The Father,

And Bullying In Front Of Us,

Son, Don’t Forget To Do Either.

हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं!!

We Don’t Get Stuck In Traffic And Love!!

अगर ज़िन्दगी में शान से जीना हैं  

तो थोड़ा ऐटिटूड 

और Style तो दिखाना पड़ता हैं। 

If You Want To Live Life Gracefully

So A Little Attitude

And Style Has To Be Shown.

Status for Instagram

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है, 

बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे

Our Style And Attitude Is Different

If You Go To Equalize Then You Will Be Sold

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है

हम तो SATTI FODE में रहकर,

दुनिया में छाती ठोक कर चलते है

Living In The World, People Walk With The World

We Are In A Chest Boil, Let’s Go Around The World.

Instagram Attitude Caption Hindi

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में..

जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे

There Was A Strange Fear In That Lion’s Eyes ..

Who Saw The Traces Of Our Shoes In The Forest

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,

बराबरी करोगे तो बिक जाओगे.

Our Style And Attitude Is Different

If You Compete, You Will Be Sold.

instagram caption birthday

सूरज की तरह चमकना हैं तो सबसे पहले

उसकी तरह जलना सीखो।।

If You Want To Shine Like The Sun, First Of All

Learn To Burn Like Him.

बदमाश तो हम जन्म से हैं,

पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं ,

जिस दिन बदमाशी दिखा दी ,

उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं

Rogue We Are Born

But Never Seen Bullying

It Is Difficult For People To Leave 

The House On The Day Of Bullying.

Good Captions For Instagram,

ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं ,

चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत हैं

No Money Hungry No Girl Wants

Four Bastards Friends, Relief Comes From Them Only

ज़रा दिल का दर्द कम होने दो

फिर लोगो को उनकी औकात याद दिलाएंगे।।

Just Let The Heartache Subside

Then People Will Be Reminded Of Their Status.

An Instagram photo caption in Hindi

मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना

मेरा फ़र्ज़ सिर्फ आप लोगो कीमत बढ़ाना हैं

I’m Zero Keep Me Behind

My Duty Is Only To Raise The Price Of You

बदल गई हैं रंगत ज़माने की जनाब

आजकल वही अनजान बनते हैं

जो लोगो सब कुछ जानते हो।.

The World Of Color Has Changed

Nowadays, Only Those Who Know Everything 

Become Ignorant.

मशहूर होने का शौक किसे हैं

मुझे तो मेरे अपने ही ठीक से पहचान

ले तो भी काफी हैं…!!

Who Is Fond Of Being Famous

Even If I Can Identify Myself On My Own, It Is Enough.

Best Caption for Insta

जबतक शांत हूँ शोर कर लो क्योकि

जब मेरी बारी आएगी तब आवाज भी नहीं

निकाल पाओगे।।

Make Noise As Long As I Am Quiet Because 

When My Turn Comes,

Then You Will Not Be Able To Make A Sound.

जड़े बाकि हैं अब भी, अभी भी उजड़ा नहीं हूँ

मैं लम्हा ही सही पर अभी गुजरा नहीं हूँ

The Rest Are Still There, I Am Still Not Devastated

I Have Not Passed The Moment Yet

आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं

तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं।

Let Us Show You Your Status

Whoever You Call Us, They Call Us Father.

Instagram Caption in Hindi

बेटा जहाँ आपकी सोच खतम होती हैं

वहां रोज़ सुबह में पेशाब करने जाता हूँ !!

Son Where You Think

I Go There Every Morning To Pee !!

यार आज तो “हिचकियो” पर भी हसी आई

भला मेरी याद भी किसे आई।.

Dude, Even Today Laughed At The “Hiccups”,

Well Who Even Remembered Me?

खामोश Ego नहीं , खामोसी सब्र हैं।।

No Silence Ego, Silence Is Patience.

तुम एक दिल लिये बैठे हो

इश्क़ तो नस्ले उजाड़ देता हैं

You Are Sitting With A Heart

Love Destroys Races

तबाही का दौर हैं जनाब

शांति की उम्मीद हमसे मत रखिये।।

It’s Time For Devastation

Do Not Expect Peace From Us.

Short Instagram Captions

जो कदे सलाह लिया करते

आज वे ही ज्ञान देवे से।

Who Would Have Consulted

Today He Is The One Who Gives Knowledge.

खुद के खाने के ठिकाने नहीं….

और पूछते हैं “मेले बाबू ने थाना थाया”

No Where To Eat For Yourself…

And Ask “My Babu Ate Food

बुरे हम कल भी नहीं थे

और अच्छे आज भी नहीं हैं

Bad We Weren’t Even Yesterday,

And Still Not Good

Caption For Instagram in Hindi

तुम हरामी हो हमने माना लेकिन

हम बड़े हरामखोर हैं भूल मत जाना।

You Are A Bastard, We Have Accepted,

But We Are Big Hawks, Do Not Forget.

मुँह में दांत नहीं पेट में आंत नहीं

और कहे हैं पीतल भर देंगे।

No Teeth In The Mouth

No Intestines In Stomach

And They Have Said That They Will Fill The Brass.

वो बोलते रहे, हम सुनते रहे ,

जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढ़ते रहे…!!

They Kept Speaking, We Kept Listening,

The Answer Was In The Eyes, They Kept Searching In Tongues… !!

सबकी कोशिस जारी हैं

फिर भी हम सबपे भारी हैं।।

Everyone’s Efforts Are On

Still We Are Heavy On All.

कोई मरता नहीं किसी के लिए ये सच हैं, मगर

कोई मर मर के जीता हैं किसी के लिए।।

Nobody Dies, It Is True For Someone,

But Some Die And Die For Someone.

Related Post: 469+ New Best Whatsapp Bio For Boys & Girls 2023 | Whatsapp Bio For Boys and Girls

Caption in Hindi

हर आदमी अपनी ज़िंदगी में हीरो हैं,

बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती।।

Every Man Is A Hero In His Life,

Movies Of Some People Are Not Released.

अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से

अब हम मतलबी हो गए.

Now Life Will Be Relaxed

Now We Become Selfish.

तू बदमाश हम शरीफ

फिर के बाल पाड़ लेगा

You Brat, I Am Innocent

Then What Hair Will You Scavenge

Caption for Insta Post

दोस्त तो बहुत हैं मगर

जिगर के टुकड़े की अलग ही बात हैं।।

जायदा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता जनाब

Many Friends But

A Piece Of Liver Is A Different Thing.

It Is Not Good To Be Good Enough Sir

अगर तुम्हारी गिनती बदमाश में हैं तो छोटे

अपुन का नाम भी कभीशरीफो की गिनती में नहीं आया।।

If You Count Your Crook

Even His Name Never Came In The Innocent Count.

टक्कर की बात मत करो

जिस दिन सामना होगा हस्ती मिटा देंगे।

Do Not Talk About The Collision

The Day You Face, You Will Erase The Celebrity.

Attitude Captions for Instagram

हमारा कुछ उखाड़ तो नहीं सकते

पर कोशिश करलो दिल की तस्सली  के लिए

We Cannot Uproot Anything

But Try It For Peace Of Heart.

बुरा हमेशा वही बनता हैं

जो अच्छा बन के टूट चूका हैं !!

Bad Always Become Those 

Who Have Broken Down To Become Good !!

Hindi Captions for Instagram

जुल्म ठा रखे हैं तेरी यादा न

सोन ना देती मने सारी सारी राता न।

You Are More Than A Victim

Son Does Not Give All His Prayers.

बुराई ढूंढने का शौक हैं तो

आईने का इस्तेमाल कीजिये।।

Love To Find Evil

Use A Mirror.

बदमाश तो हम जन्म से हैं,

पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं ,

जिस दिन बदमाशी दिखा दी ,

उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं 

We Are Born By Crooks

But Never Seen Bullying

The Day The Bullying Took Place,

It Is Difficult For People To Leave The House That Day.

बात करने को तरसा हूँ
आवाज सुनने को तरसा दूंगा. ☝️

कमजोर मैं नहीं मेरा वक़्त है. ⏲️

मे बंदा ही ख़राब हू. 😈

तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह. ❤️

तेरी मेरी कहानी खतम, आज से नयी सुरु. 😎

दिल है ज़िद्दी. 🌸💖

हँस कर जीना दस्तूर है जिंदगी का
यही एक किस्सा मशहूर हैं ज़िंदगी का. 😇

तेरे बिना जीना सिख लिया,
अब तू पेहली फुर्सत मे निकल. 👉

हम वो है जिसे आप कभी भुला नहीं सकोगे. 😌

मुझे तुम्हारे दिल का हक दार बनना है चौकीदार नहीं. 💢

हम जिसे मिलेंगे, वो खुशनसीब होगा. 🌹

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो. 🌸❤️

Best Captions for Instagram in Hindi

हमें बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं.

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं. 😈

उड़े दिल बेफिक्रे. ♥️

मे आशिक़ हू तेरा. 🥰

देख भाई Caption मत देख
कुछ नहीं मिलेगा. 😅

जिन्दगी खेलती उसी से है
जो खिलाडी अच्छा होता है. ☝️

दो ही चीजें अच्छी लगती हैं
एक तू और दूसरा तेरा प्यार. ❤️

पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं. 😇

नायक नहीं, खलनायक ही हू मै. 😎

करोडो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है
Ønly One Me. 😘

मोहब्बत हो गई खुद से
जब से सीखा मुस्कुराना दिल से. 🥰

Hindi Caption For Instagram

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्‍या हूँ
ये तुझे वक्‍त बताएगा!

खुशियों का कोईभी रास्ता नहीं
खुश रहना ही एक रास्ता है.

जिस दौर से हम गुजरे हेना बेटा
अगर तुम होते तो गुजर जाते.

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ Life भी सिखाती है.

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं !

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर जबकि
हमें चलना है Apne ही पैरों पर.

ऊपर वाला भी Aashiq है हमारा
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.

Best Instagram Captions in Hindi List 2023

  • मे अपनी कहानी खुद लिखूंगा.
  • जो याद करेगा वही याद रहेगा.
  • हम बचपन से ही बदमाश है!
  • रंग तूने दिखाया अब औकात हम दिखाएंगे.
  • हमें रिलेशनशिप पसंद नहीं.
  • तू की जाने Love मेरा. 🥰
  • मे सबका और तू सिर्फ मेरी.
  • सुन, मिलने को तरसा दूंगा.
  • जमाना ख़राब है, मुझे क्या मे खुद हरामी हु.
  • लोग क्या कहेगे ये मे कभी नहीं सोचता.
  • फ़ॉलो करो या भाड़ मे जाओ.
  • तू जाने ना, हम कितने रोमांटिक है.
  • जो सोचता हु सिर्फ वही करता हु.

Short Hindi Captions For Instagram

रास्ते बदलो मत रास्ते बनाओ.

क्या मज़ा जीने में जब तक
आग ना लगे दुश्मन के सीने में.

मंज़िल तो मौत है सफर का मज़ा लो.

तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं.

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.

अपना टाइम आगया.

माफ़ी गल्तियों की होती है धोखे की नहीं.

तक़दिर हाथों में है लकीरों में नहीं.

रिश्ता कोई भी हो मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही.

जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज़ हैं.

मेरी सोच और मेरी पहचान
दोनो ही तेरी औकात से बाहर है.

सुन पगली तेरे zevar से कीमती मेरे Tewar है.

सुनो सबकी पर करो खुद की.

आज Ignore कर रहे हो कल याद करोगे.

Instagram Post Captions In Hindi

जो जाते हैं आगे जाने दो
सबको पीछे छोडुंगा वक्त आने दो.

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दे
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे.

ख़्वाहिशों का कैदी हूँ
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं.

जिनकी नज़रो में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

समय अच्छा जरूर आता है
मगर समय आने पर.

आग अपने ही लगाते हैं
ज़िन्दगी को भी लाश को भी.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं
कुछ करना पड़ता है.

ज़िन्दगी मुश्किल है हर मोड़ पर
जीत मिलती है अपने ज़ोर पर.

चर्चे उन्हीं के होते है जिनके
मिजाज कुछ अलग से होते है.

Gajab Hindi Captions for Insta

शुरुआत से देखने का शोख है
हमे चाहे वो फिल्म हो या दुश्मनो की बर्बादी.

लड़की का चक्कर हो या Fight का मैटर
हम हमेशा सब मैं आगे रहते हैं.

इंसान के कपड़े ही नही
सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए.

सुन‬ बे लोंडे हम से ‪‎पंगा और
भरी महफ़िल मे दंगा दोनो ‪खतरनाक‬ है.

मुझे में ऐटिटूड नहीं है मेरी Personality ही ऐसी है.

हमारी शराफत का Fayda उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गये कयामत आ जाएगी.

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए.

हम तो बचपन से बिगड़े हुए है
कोई हमारा क्या बिगड़ लेगा.

पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.

Insta का बादशाह हुं और FB मेरी queen है.

Captions For Instagram In Hindi

कोई काफी अकेला है
कोई अकेला ही काफी है.

एक ही उसुल लव करो तो
सच्चा वरना Alone ही अच्छा.

मुझसे नफरत करो इसमें तुम्हारा नुकसान है.

में बुरी आदतों वाला एक अच्छा लड़का हु
तो नफरत वाले भी फ़िदा हो जाते.

पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं.

एक तस्वीर जलानी है अभी,
हाँ मगर आँख में पानी है अभी.

सुना है तुम jiddi बहुत हो
मुझे भी अपनी jidd बना लो.

लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे.

अपना तो कोई दोस्त नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है.

शक ना करो मेरी हिम्मत पर मैं ख्वाब
बुन लेता हूँ टूटे धागों को जोड़कर.

शादी के बाद दूसरे की Wife
ज्यादा खूबसूरत लगती है.

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे.

Cool Instagram Captions Hindi

तुम लाख झालरे लगा लो पर
रौशनी तो हमारे आने से ही होगी.

सुन पगले मैं जिद्दी हूं लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं.

सुनो जी मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से.

ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए ‎
अपनी सेल्फी ‎ही काफी.

तू आग है तो मैंतुझे जलाने वाली माचिस हूं.

मुझे Makeup की जरूरत नहीं
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही क्यूट बनाती है. 💋

आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को जिनकी
वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े.

जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा
बस उसके मतलब के दिन आने दो.

कुछ इसलिए भी Mute रहती हूँ
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ.

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ
आग अपने आप लग जाती है.

उम्मीद कम रखिए
खुशी बेहिसाब होगी.

नफ़रत के बाद जो मोहब्बत होती है
वही मोहब्बत बेइन्तहां होती है.

Love Captions for Instagram in Hindi

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम कर न पाऊं
कहीं भी वो जिक्र हो तुम.

एक दुसरे से करते है प्यार हम
एक दुसरे के लिए बेकरार हम.

किस्मत वाले हो जाये हम दोनों
तुम हो और हम हो और मोहब्बत हो जाये.

जब दिल एक है तो दिल में रहने
वाला भी एक ही होना चाहिए.

मुझे नहीं चाहिए वो दुनिया
जिस दुनिया में तू मेरे साथ न हो.

उम्र भर तैयार है हम मुस्कुराने काे
बस शर्त ये है की तुम साथ मुस्कराना.

जिसकी सज़ा सिर्फ तुम हो
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है.

जीत लेती थी दिल दो बातें करके
पागल सा कर गयी मुझे प्यार करके.

तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख
मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना.

Sad Love Hindi Captions For Instagram

रुलाया ना कर ऐ ज़िंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है.

आँसू वो खामोश दुआएँ है
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है.

इंसान की ख़ामोशी का मतलब
ये है कि वो टूट चूका है.

प्यार दिल से निभाना चाहिए ना कि
दुनिया को दिखाने के लिए करना चाहिए.

ना तंग कर मुझे जीने दे ऐ जिन्दगी
तेरी कसम मैं तेरे आगे हार गया.

मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से
पर तुमने दिल दुखाया है मेरा.

कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती
जिंदगी bhar साथ चलते है.

दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं हम
अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं.

आज खुद को इतना तनहा महसूस किया
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो.

तेरी यादें ही मेरी इबादत है फिर क्यूँ कहते हो
दुआओं में याद रखना.

सब कुछ देकर भी तू ऐ जिन्दगी
कुछ ना कुछ कमी रख ही देती है.

Unique Hindi Captions For Instagram

जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
But कोई बात नहीं it’s ok.

अपनी गलतियों से मिले
अनुभव को याद रखा करो.

ना चांद अपना था, ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था.

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
थोड़ा पागल बनना पड़ता है.

बस कर ऐ दिल उसके बिना अब
तेरा धड़कना भी अच्छा नहीं लगता.

जहाँ sach ना चले वहां झूठ ही सही
जहाँ hak ना चले वहां लूट ही सही.

अक्सर गिरे हुए लोग हमारी Life में
आकर हमें महँगे सबक दे जाते हैं.

नींद आने के लिए हजारों दवाइयां है
पर नींद ना आने के लिए
सिर्फ मोहब्बत ही काफी है.

वो मेरी गलतियाँ निकालते है
क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है.

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन Dil कहता है देखा जाएगा.

Instagram Captions for Boys Hindi

जिंदगी को जीते हैं हम स्माइल से
और लोग जलत हैं हमारी Style से.

तू जिद हे इस दिल की वरना
इन आँखो ने और भी हसीन चेहरे देखे हे.

दुश्मन हो कितने भी ‎पापी‬ उसके
लिए Only हम ‪अकेले‬ ही ‪काफी‬.

ऐटिटूड जो कल था वो आज Bhi है
Life ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.

जितना तेरा दिमाग खराब होता है ना
उतना तो मैं घर छोड़ कर आता हूँ!

जो सोच लिया वही करती हूं मै
वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.

अपुन का Style भी साला Amazon जैसा है
लोग कहते है और दिखाओ और दिखाओ.

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग.

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी Jidd पर जीते है.

वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां जिद पर होती है.

HashTags :

Instagram bio quotes, Snapchat filter captions for Instagram, caption For Instagram, caption for the Instagram pic, the best caption for insta, attitude caption for Instagram, attitude captions for Instagram, the caption for insta pics, caption for insta post, the caption for Instagram pics.

4 thoughts on “269+ Best Instagram Captions In Hindi | New Caption For Instagram, Instagram Caption in Hindi”

Leave a Comment