Pyar Deewana Hota Hai Lyrics – Kishor Kumar

5/5 - (2 votes)

Hindi song lyrics for Pyar Deewana Hota Hai by Kishore Kumar from the film Kati Patang. Anand Bakshi wrote the song, and R D Burman created the music.

Song TitlePyar Deewana Hota Hai Lyrics
Album
SingerKishor Kumar
LyricsAnand Bakshi
MusicR D Burman
Music Label

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तराह जल जायेगा यहाँ नहीं आ
शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तराह जल जायेगा यहाँ नहीं आ

वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख़ चुराए कोई सनम से
रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख़ चुराए कोई सनम से

आ ही जाता है दिल जिसपे आना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे मेहबूब
सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे मेहबूब

वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

Leave a Comment