Tu Pyar Ka Sagar Hai Lyrics – Seema

5/5 - (2 votes)

Hindi song lyrics for Tu Pyar Ka Sagar Hai from the film Seema by Manna Dey. Shailendra is the author and Shankar-Jaikishan is the composer of this lovely song. including lead performances by Nutan, Balraj Sahni, Sunder Singh, and Shubha Khote.

Song TitleTu Pyar Ka Sagar Hai Lyrics
Album
SingerManna De
LyricsShailendra
MusicShankar – Jaikishan
Music Label

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम

लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहां से हम
चले जायेंगे जहां से हम

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है

घायल मन का पागल पंछी
उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल आँख हैं धुँधली
जाना है सागर पार
जाना है सागर पार

अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहाँ से हम
राह भूले थे कहाँ से हम

तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है

इधर झूम के गाये ज़िंदगी
उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा
उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी

कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आएँ कौन दिशा से हम
कि आएँ कौन दिशा से हम

तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है..

Leave a Comment